THE GREAT INDIAN NATIONALIST POET RAMDHARI SINGH DINKAR
महान राष्ट्रवादी कवि रामधारी सिंह “दिनकर” का भारत स्वराज दिलाने में अतुलनीय योगदान: आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये , इस स्वतंत्रता दिवस पर हमने एक क्रान्तिकारी साहित्यकार श्री रामधारी सिंह “दिनकर” जी के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जानगे। ये छोटा सा लेख इस महान साहित्यकार एवं राष्ट्र कवि को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित है। हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ ,और इसके लिए अनगिनत लोगो ने अपने जान की बाजी लगा दी। सबने अपने- अपने तरीको से अंग्रेजी हुकूमत से भारत की आजादी के लिए अपना सहयोग दिया । महात्मा गाँधी ने अपने अहिंसात्मक आंदोलनों से आजादी में योगदान दिया तो कही भगत सिंह और चंद्र शेखर जैसे शूरवीरो ने अपनी जान को भारत माँ के लिए समर्पित कर अंग्रेजो से बगावत करते शहीद हो गए । ऐसे ही महान लोगो में राष्ट्रवादी कवि श्री रामधारी सिंह “दिनकर “ जी भी नाम आता है ,जिनकी आत्मा राष्ट्र हित में ही बसती थी और उनके अद्भुत लेखन छमता हमेशा जनता की आवाज़ को और अंग्रेजो के खिलाफ़ …