About Us
About Us… “Together, we can do it, & we can change the world.” Hello Guys! Welcome to A New Thinking Era My name is Reena Singh By profession, I am a homemaker,I am very passionate about motivating people & feel happy to help anyone. Our motivational ideas and stories provide a power potion to boost the motivation of people to succeed in their lives. “Together we can help our society.” Why did I start this blog? I basically started this blog, ”A New Thinking Era”, to give motivation to people, and I have added more categories because people can enjoy different areas of life awareness, including health, entertainment, science & technology, news, current issues, etc. “Share the Light, Inspire the World”
UNBREATHABLE : PROBLEM OF COVID-19
COVID-19 Pandemic in India (भारत में महामारी) A brief about COVID-19: The COVID-19 pandemic in India is part of the worldwide pandemic of coronavirus disease 2019 (COVID-19) caused by severe acute respiratory syndrome coronavirus. According to the news sources, this disease originated from a market in Wuhan, a small city in China. On the 30th of January 2020, the first case was confirmed in Thrissur district of Kerala in a medical student who had returned home during the vacation from Wuhan University in China. The second and third case was also reported in students who returned from Wuhan University at the beginning of February. After these COVID cases, on the 6th of March, the Government of India begins the thermal screening …
HOME REMEDIES ( घरेलू उपचार ) -Episode 02
🌱🌱🌱 GENERAL HOME REMEDIES (Episode 02) ( सामान्य घरेलू उपचार ) “मेरी ये अपनी राय है की छोटे – मोटे दिक्कतों के लिए एलोपथी की दवाएं मेडिकल स्टोर्स से ना खरीद कर , घरेलु नुस्खों का पहले सहायता ले सकते हैं डॉक्टर से सलाह लें । “ मेरे प्रिय पाठको पिछले पोस्ट में जो कि भाग – 1 था। उसमें मैंने कई सारे घरेलू उपचार बताऐ थे । मैं उस एपिसोड को जारी रखते हुए कुछ अन्य महत्वपूर्ण घरेलू नुस्खों को आपके साथ साझा करूँगा ।आइए आपको इन प्राकृतिक घरेलू नुस्खों के बारे में विस्तार से बताते हैं । १. कब्ज की समस्या :- ➥5 या 6 किशमिश को एक गिलास पानी में प्रतिदिन रात …
बचपन की यादें भाग -2 (Childhood Memories :Part -2)
बचपन की यादें (भाग -2 ) अनुशासन: लक्ष्य के अलावा मुझे कुछ भी नहीं दिखता है। (Discipline: I see nothing but goals.) “हर पल हर वक्त सोचती हूं कि मां-बाप इस कदर कठोर क्यों होते हैं हम गहरी नींद में होते हैं और वे उस वक्त भी नहीं सोते हैं ,आज इतने वर्षों में यह बात समझ में आया “ प्रिय पाठको मेरे पिछला लेख “बचपन की यादे -भाग १” को इतना सराहना देने के लिए बहुत ही आभारी हूँ। आपके विचारो को जान के मुझे बहुत खुशी हो रही है । आपकी उत्सुकताओं से मुझे अपने बीते दिनों के अनुभवो को साझा करने में बहुत प्रोत्साहन मिलरहा हैं। मेरा आपसे निवेदन है की सबके जीवन में छोटी छोटी घटनाएँ होती है जिनके याद आने भर से ही मन में एक ख़ुशी की लहर सी दौड़ जाती हैं। मैं उन्ही यादो को आपसे साझा करने के लिए आतुर हो रही हूँ। …
Recipes
Morning Breakfast Recipe सुबह का पौष्टिक नाश्ता 1- मूंग ,अंकुरित चना , मूँगफली का पौष्टिक नाश्त सुबह- सुबह का नाश्ता हेल्दी और पौष्टिक हो तो दिन की शुरुआत बहुत अच्छी होती है और सबसे अच्छी बात यह है कि हम स्वस्थ रहेंगे और दिन भर उसका असर हमारे मन पे भी पढता हैं । यहाँ मई आपको ४ लोगो के मात्रा के हिसाब से बताउंगी. ये नास्ता घर के सभी मेंबर्स के लिए फायदेमंद होगा। शुगर एवं ब्लडपरेसुए प्रेशर के मरीज के लिए भी फायदेमंद होता है। नमक का ध्यान रखे ध्यान। 🔦 चार व्यक्तियों के लिए आवश्यक सामाग्री :- ☑मूंग 50 ग्राम ☑एक प्याज बारीक कटा हुआ ☑ एक टमाटर बारीक कटा हुआ ☑ 2 हरी …