महान राष्ट्रवादी कवि रामधारी सिंह “दिनकर” का भारत स्वराज दिलाने में अतुलनीय योगदान:
Happy Independence Day || 15th August Celebration || Tribute to Revolutionary Poet Shree Ramdhari Singh “Dinkar”
आशा का दीपक :थककर बैठ गये क्या भाई! मंजिल दूर नहीं है- रामधारी सिंह “दिनकर” || Asha Ka Deepak:Thakkar baith gaye kya bhai! Manjil dur nhi hai- Ramdhari Singh “Dinkar”
पहली कविता जिसका शीर्षक “आशा का दीपक” है ,जिसे पढ़के हमें आज भी उतनी ही प्रेरणा मिलती है जितना की स्वराज के समय लोगो को मिली थी।
उन्होंने इस कविता के माध्यम से बताने की कोशिश की हम कई बार प्रयासों से थक जाते है और मंजिल के नजदीक होके भी रुक जाते है।
अपने बढ़ते कदमो को मत रोको। हमारी मंजिल नजदीक है ,प्रतंत्रता के बदल अब छटने लगे है। इतना संघर्ष जो तुमने अपने धरती माँ के लिया किया है , अब अपने बढ़ते हुए कदमो को मत रोको। इसका उपहार तुम्हे स्वराज के रूप में मिलने वाला है, जिसकी चमक झिलमिला रहा है।
वह प्रदीप जो दीख रहा है झिलमिल, दूर नहीं है
थककर बैठ गये क्या भाई! मंजिल दूर नहीं है
थककर बैठ गये क्या भाई ! मंजिल दूर नहीं है।
वह देखो, उस पार चमकता है मंदिर प्रियतम का।
लिखा जा चुका अनल-अक्षरों में इतिहास तुम्हारा।
जिस मिट्टी ने लहू पिया, वह फूल खिलाएगी ही,
अंबर पर घन बन छाएगा ही उच्छवास तुम्हारा।
और अधिक ले जांच, देवता इतना क्रूर नहीं है,
रामधारी सिंह “दिनकर “
(Ramdhari Singh “Dinkar”)
वीर – राष्ट्रवादी कवि रामधारी सिंह “दिनकर” की प्रसिद्ध कविता | Veer – By Famous Poet Ramdhari Singh “Dinkar”
सच है, विपत्ति जब आती है,कायर को ही दहलाती है,
विघ्नों को गले लगाते हैं,काँटों में राह बनाते हैं।
है कौन विघ्न ऐसा जग में,टिक सके वीर नर के मग में
मानव जब जोर लगाता है,पत्थर पानी बन जाता है।
मेंहदी जब सहती है प्रहार,बनती ललनाओं का सिंगार
जब विघ्न सामने आते हैं,सोते से हमें जगाते हैं,
वर्षा, अंधड़, आतप अखंड,पौरुष के हैं साधन प्रचण्ड।
जीवन का रस छन जाने दे,तन को पत्थर बन जाने दे।
रामधारी सिंह “दिनकर “
(Ramdhari Singh “Dinkar”)
Reena Singh is the founder of A New Thinking Era — a motivational writer who shares self-help insights, success habits, and positive stories to inspire everyday growth.

Ramdhari Singh Dinkar ek krantikari kavi the.unki kavitayen bahut prabhavshali hai.thanks for sharing