MY GREAT COUNTRY : मेरा भारत महान

मेरा भारत महान
(MY GREAT COUNTRY
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
“हम एक ऐसे देश में रहते है जहा अनेकता में एकता है। हमें अपने देश पे गर्व है। “
 
क्यों बांटते हो मेरे देश को तुम धर्मो में,
क्या एक बार बांट कर तुम्हे सुकूं ना मिला।
कभी धर्मवाद फिर जातिवाद में,
बंटता ही जाएगा हर गांव-जिला।
 
इलज़ाम लगते हैं एक तबके पर,
कि वे देश का संविधान नहीं मानते।
फिर तुम क्यों हर वक्त हर वाक्य में,
धर्म निष्पक्षता से दूर हो भागते।
 
यह भी तो संविधान का एक हिस्सा है,
मगर जिसकी मनोभावना में नहीं सुनवाई।
ये नेताओं की भाषणबाजी का शिकार मत बनो,
इनकी राजनीति में सदा बेकसूरों ने जान गवाई।
 
 
एक ओर हिंदुत्व की आड़ में दंगे होते,
तो दूजे ने जिहाद का थामा दामन।
छोड़ कर सारी सामाजिक कुरीतियों को,
कर दो एक बार फिर इस मिट्टी को पावन।
 
उठो, जागो और बढ़ो तुम आगे,
हर दिशा में लाओ बदलाव के प्रारूप।
आधुनिकता की छांव से बाहर निकलकर,
वापस डालो जीवन में संस्कारों की धूप।
 
संस्कृति के महत्व को मत भूलो,
जिसे शायद कहीं खो बैठा है हर इंसान।
जिस दिन जीवन में संस्कृति को अपना लिया,
फिर हर धर्म के साथ बनेगा मेरा भारत महान।।
 
 
कृपया मेरी द्वारा लिखी कविता को सांझा करे और हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करे ताकी आपको आने वाले नई कविताओं की सूचना मिलती रहे। अपना सुझाव जरूर दे.
 
 
“Share the Light, Inspire the World”

By Reena Singh

I’m a passionate storyteller and lifelong learner who believes that words can spark change. Through A New Thinking Era, I share motivational quotes, inspiring stories, and transformative insights to help people rediscover their purpose, build inner strength, and stay grounded in hope — no matter what life throws at them. This blog isn’t just a space for content — it’s a movement to help people think deeper, live better, and rise stronger. Every post is created with the belief that a single thought can shift your whole day — or even your life. When I’m not writing, I’m reading, reflecting, and dreaming up new ways to turn wisdom into action.

1 comment

Leave a comment Cancel reply

Exit mobile version